Deepak Chahar strikes proteas opener Reeza Hendricks, Departs for 6 runs in 2nd T20 International match in Mohali. Deepak Chahar bowled a good lenth delivery, hendricks went it to hit for six runs. But, Ball balloons up off the bottom part of the bat and Sundar gets a sitter at mid-on.
क्विंटन डी कॉक और रेजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक तेवर भी दिखाए. शुरूआती के तीन ओवरों में 31 रन जोड़ दिए. लेकिन, हर बॉल पर बाउंड्री कहाँ लगती है? दीपक चाहर की एक धीमी गति की गेंद पर दीपक रेजा हेंड्रिक्स विकेट गंवा बैठे.
#INDvsSA #ReezaHendricks #Deepak Chahar